पटना
पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र से मुजफ्फरपुर के लिए निकले नालंदा मेडिकल कॉलेज के फार्मोकोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष और परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. घटना के 3 दिन बीत जाने के बाद भी लापता डॉ संजय कुमार मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. पुलिस लापता डॉक्टर संजय के परिजनों और अस्पताल प्रबंधन से लगातार संपर्क कर डॉक्टर का पता लगाने में जुटी है. डॉक्टर संजय कुमार के गांधी सेतु से छलांग लगाकर खुदकुशी किए जाने की आशंका को लेकर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगातार गंगा में सर्च ऑपरेशन चला रही है, हालांकि अब तक डॉक्टर संजय कुमार का कुछ भी पता नहीं चल सका है.
बता दें, बीते बुधवार की देर शाम नालंदा मेडिकल कॉलेज के फार्मोकोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष और परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार मुजफ्फरपुर स्थित किसी कॉलेज का निरीक्षण करने की बात कहकर पत्रकार नगर थानाक्षेत्र स्थित अपने घर से निकले थे और उसके बाद वह वापस अपने घर नहीं लौटे. बीते बुधवार की देर रात परिजनों द्वारा डॉ संजय कुमार के मोबाइल फोन पर कई बार कॉल किए जाने के बाद भी जब उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया तो हार थक कर परिजनों ने पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया.
पुलिस ने अपहरण की आशंका से किया इनकार
मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने बीते गुरुवार को महात्मा गांधी सेतु से लावारिस हालत में डॉक्टर की सफेद रंग की हुंडई वरना कार और कार में रखा उनका दो मोबाइल और चश्मा भी बरामद कर लिया. घटना के बाद सदर एडिशनल एसपी काम्या मिश्रा और सिटी एसपी पटना पूर्वी संदीप सिंह ने भी गांधी सेतु पहुंच कर पूरे मामले की जांच की. हालांकि अब तक डॉक्टर के परिजनों को किसी भी प्रकार का कोई धमकी भरा कॉल नहीं आया है. ऐसे में डॉक्टर के अपहरण किए जाने की आशंका को पुलिस ने अब तक इनकार किया है.
मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने बीते गुरुवार को महात्मा गांधी सेतु से लावारिस हालत में डॉक्टर की सफेद रंग की हुंडई वरना कार और कार में रखा उनका दो मोबाइल और चश्मा भी बरामद कर लिया. घटना के बाद सदर एडिशनल एसपी काम्या मिश्रा और सिटी एसपी पटना पूर्वी संदीप सिंह ने भी गांधी सेतु पहुंच कर पूरे मामले की जांच की. हालांकि अब तक डॉक्टर के परिजनों को किसी भी प्रकार का कोई धमकी भरा कॉल नहीं आया है. ऐसे में डॉक्टर के अपहरण किए जाने की आशंका को पुलिस ने अब तक इनकार किया है.
NDRF और SDRF गंगा नदी में चला रही सर्च ऑपरेशन
महात्मा गांधी सेतु से डॉ संजय कुमार के गंगा में छलांग लगाकर खुदकुशी किए जाने की आशंका को देखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगातार गंगा में सर्च ऑपरेशन चला रही है. एसडीआरएफ की टीम ने गायघाट से लेकर खुसरूपुर तक गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया है. हालांकि अब तक पुलिस को कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी है. पूरे मामले पर पूछे जाने पर पत्रकार नगर थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया देने से सीधे तौर पर इंकार कर दिया है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर सघन छानबीन करने में जुटी है.