आज किशनगंज में भारी बारिश की चेतावनी
पटना:
पूरवा हवा के प्रभावी होने से राज्यभर के मौसम में तेजी से बदलाव आया है पटना समेत कई जिलों में कल कुछ देर के लिए झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से आंशिक राहत मिली है। पटना माैसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पूरवा हवा के प्रभाव से राज्यभर के वातावरण में नमी का संचार हो रहा है। इससे मॉनसून के प्रसार के लिए अनुकूल स्थितियां बनी हैं।मौसम विभाग ने आज 27 जिलों में वज्रपात और मेघ गर्जन का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि अगले चौबीस घंटों के दौरान किशनगंज में भारी बारिश की आशंका है। वहीं, राज्य के उत्तर-पूर्वी, उत्तर-मध्य,दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-मध्य हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।इधर, आज बक्सर, कैमूर और रोहतास जिले में भीषण लू की आशंका को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश भर मेे चल रही भीषण लू को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। एम्स पटना के निदेशक जी के पॉल ने लू से बचाव को लेकर लोगों को दिन के समय तेज धूप में नहीं निकलने,भरपूर पानी पीने और हल्के रंग के कपड़े पहने की अपील की है। साथ ही उन्होंने ओआरएस, ग्लूकोज, सत्तू, निम्बू-पानी और आम पन्ना जैसे तरल पदार्थाे का सेवन करने की सलाह दी है।
इधर, स्वास्थ्य विभाग ने लू प्रभावित मरीजाे के लिए अस्पतालों में विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिये हैं। पटना एम्स में हीट वेव के मरीजों के लिए बीस बेड रिजर्व रखा गया है। वहीं, एनएमसीएच में स्पेशल वार्ड बनाया गया है। सदर अस्पतालों में भी लू प्रभावितों के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
वहीं दूसरी तरफ गर्मी के कारण प्रदेश के सुखाड़ वाले संभावित इलाकों में किसानों को आकस्मिक फसल योजना का लाभ मिलेगा। इस संबंध में कृषि विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। योजना के तहत निशुल्क पंद्रह वैकल्पिक फसलाें के बीज प्रभावित किसानाें काे दिए जाएंगे। एक किसान काे अधिकतम दाे एकड़ के लिए दाे वैकल्पिक फसल के बीज उपलबध कराए जाएंगे। सरकार ने इस योजना के तहत पचास कराेड़ रुपये की राशि जारी कर दी है।