Monday, October 2, 2023
Homeदेशपटना :बीपीएससी के तत्वावधान में 1 लाख 77 हजार से अधिक शिक्षकों...

पटना :बीपीएससी के तत्वावधान में 1 लाख 77 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की ऑनलाइन प्रक्रिया आज से शुरू

अभ्यर्थी 12 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

लिखित परीक्षा 19,20,26 और 27 अगस्त को आयोजित होगी।

पटना :

बिहार लोक सेवा आयोग, बीपीएससी के तत्वावधान में एक लाख सत्तर हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की ऑनलाइन प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है। बीपीएससी ने आवेदन के लिए अपनी वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध करा दिया है।

बीपीएससी के सचिव रवि भूषण ने बताया कि अभ्यर्थी 12 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन के साथ ही अभ्यर्थियों को स्थायी निवास का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। इसके साथ ही विभिन्न आधार पर मिलने वाले आरक्षण और रियायत के लिए आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करना होगा।सचिव ने बताया है कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी जिस विषय से सीटीईटी और एसटीईटी उत्तीर्ण हैं, उसी विषय की परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा अगस्त महीने की 19, 20, 26 और 27 तारीख को आयोजित होगी।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े