Saturday, June 10, 2023
Homeक्राइमहादसा या साजिश: SSP मुजफ्फरपुर के ऑफिस में लगी आग, क्राइम रिकॉर्ड...

हादसा या साजिश: SSP मुजफ्फरपुर के ऑफिस में लगी आग, क्राइम रिकॉर्ड की अहम फाइलें जलकर राख

मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय में शुक्रवार सुबह भीषण आग लगने से पुलिस विभाग से जुड़ी कई फाइलें जलकर खाक हो गईं। शहर के कंपनी बाग इलाके में स्थित एसएसपी ऑफिस में स्थित स्थानीय कार्यालय, सामान्य खंड, सिटी एसपी के अपराध कार्यालय और लेखा अनुभाग के दफ्तर में सुबह करीब 7 बजे आग लगने की बात कही जा रही है।

हादसा या साजिश?
पुलिस ने तोड़-फोड़ की संभावना से इनकार करते हुए कहा, कि स्थानीय भाषा के कार्यालय में रखी सभी फाइलें, सामान्य खंड, सिटी एसपी के अपराध कार्यालय की फाइलें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। लेखा अनुभाग की भी कुछ फाइलें भी जल गई हैं। हालांकि अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। एसएसपी राकेश कुमार ने कहा, इन कार्यालयों का सारा फर्नीचर भी जल गया है, आग से इमारत को नुकसान पहुंचा है क्योंकि प्लास्टर उखड़ गया है। मलबे और जली हुई फाइलों को हटाया जा रहा है।

क्राइम रिकॉर्ड की कई फाइलें स्वाहा
पुलिस को आशंका है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। मामला सुबह करीब सवा सात बजे उस समय सामने आया जब नौकरानी ने दफ्तर में फाइलों को जलते देखा। जल्द ही फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गी। और आग पर काबू पाने में करीब ढाई घंटे से भी ज्यादा का वक्त लग गया। सुबह 10 बजे आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस ने कहा कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने फाइलों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सभी फाइलें पूरी तरह जल चुकी थीं।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े