Saturday, June 10, 2023
Homeक्राइमबिहार में अपराधी बेखौफ, मधेपुरा में पंचायत मुखिया की दिनदहाड़े गोली मारकर...

बिहार में अपराधी बेखौफ, मधेपुरा में पंचायत मुखिया की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

मधेपुरा

बिहार में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं। मधेपुरा जिले में एक मुखिया की अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात मुरलीगंज थाना इलाके के दीनापट्टी की है। यहां सखुआ पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार को तीन बाइक पर आए करीब 6 बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात के बाद पंचायत में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक दीनापट्टी सखुआ पंचात के मुखिया दिलीप कुमार निजी काम से घर से बाहर निकले थे। दीनापट्टी नहर के पास शुक्रवार सुबह बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी। गोली उनकी छाती पर लगी, जिससे उनकी तुरंत मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपियों की संख्या आधा दर्जन थी, वे तीन बाइक पर सवार होकर आए थे। वारदात को अंजाम देकर वे मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मधेपुरा एसपी ने कहा कि अपराधियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर जाकर जांच कर रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े