Sunday, December 3, 2023
Homeक्राइमबकाया मांगने पर मिली मौत, होटल मालिक ने कारीगर को लोहे के...

बकाया मांगने पर मिली मौत, होटल मालिक ने कारीगर को लोहे के रॉड से पीटकर मार डाला

भागलपुर

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के बालू घाट रोड में संचालित एक होटल में बकाया मांगने पर कारीगर की होटल संचालक ने अपने सहयोगियों के साथ बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान बालू घाट रोड निवासी मुकेश यादव (35 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना शनिवार देर रात की बताई जाती है। रविवार को दोपहर बाद परिजन शव लेकर थाने पर पहुंचे और पुलिस से घटना की लिखित शिकायत की गई।

मामले में मृतक कारीगर की पत्नी निक्की देवी ने होटल संचालक सहित पांच लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम कराने भेज दिया। थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि मारपीट के दौरान मृत्यु होने की बात सामने आ रही है। पत्नी के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बकाया दस हजार रुपये था बकाया
निक्की देवी ने प्राथमिकी में बताया कि उसके पति पिछले कुछ महीनों से होटल संचालक पप्पू साह के यहां कारीगर के रूप में भोजन बनाने का काम करता था। शनिवार की सुबह वह होटल में काम करने गए। लेकिन देर-रात तक वापस नहीं लौटे तो तलाश शुरू की। घर से कुछ दूरी पर पति को बेहोशी की हालत में सड़क किनारे घायल पड़ा हुआ देखा। उन्हें उठाकर घर लाया। रात भर बेहोशी की हालत में रहे। रविवार को शहर के दो अलग-अलग प्राइवेट क्लीनिक में लेकर गए। दोनों जगहों से चिकित्सक ने रेफरल अस्पताल ले जाने को कहा। दिन के लगभग 11बजे रेफरल अस्पताल लाए जाने पर चिकित्सक ने पति को मृत घोषित कर दिया गया।

पत्नी ने बताया कि मेरे पति का होटल संचालक के पास दस हजार रुपये मजदूरी का बकाया था। जिसे मांगने पर होटल संचालक पप्पू साह उसके पुत्र सन्नी कुमार, भांजा, सिंटू कुमार व दीपक कुमार ने मिलकर उसके पति को छनौटा, लोहे की रॉड, लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। घायल हो जाने एवं बेहोशी की हालत में उसे फेंक दिया। मृतक मजदूर तीन भाई में सबसे छोटा था। वो अपने पीछे पत्नी व तीन पुत्री और एक पुत्र को छोड़ गया है। पति की मौत हो जाने से उनकी पत्नी, बच्चे सहित परिवार वालों का रो-रोकर हाल है।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े