Saturday, June 10, 2023
Homeक्राइमपटना में बड़ा हादसा, गंगा नदी में स्नान करने गए 4 युवक...

पटना में बड़ा हादसा, गंगा नदी में स्नान करने गए 4 युवक डूबे; 2 का शव बरामद

पटना

पटना के दीघा थाना इलाके के गेट संख्या 88 के समीप रविवार की दोपहर करीब दो बजे गंगा में स्नान करने गए चार युवक डूब गए। दो युवकों का शव बरामद कर लिया गया है। वहीं एसडीआरएफ की टीम अन्य युवकों की तलाश में जुट गई है। मृतकों की पहचान रविशंकर कुमार (18 वर्ष) और मुन्ना राय (26 वर्ष) के रूप में हुई है। बाकी दो युवक धीरेंद्र कुमार (27 वर्ष) और गौरव कुमार (19 वर्ष) की तलाश जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही दीघा थाने की पुलिस वहां पहुंच गई और तुरंत एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी। पुलिस और एसडीआएफ की टीम नदी में डूबे चारों युवकों की तलाश शुरू कर दी। दो घंटे तक काफी खोजने के बाद मुन्ना और रविरंजन का शव बरामद हो गया। दीघा थानेदार राजकुमार पांडेय ने बताया कि पिता की बरसी में चारों नदी में नहाने के लिए आये थे। उसी दौरान चारों डूब गए।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े