Friday, June 9, 2023
Homeक्राइमकार पुल की रेलिंग से टकराई, तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी

कार पुल की रेलिंग से टकराई, तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी

पूर्णिया

एनएच 57 फोरलेन सड़क मार्ग के सब्दलपुर ढोलबज्जा मोड़ के पास शनिवार की सुबह एक अनियंत्रित कार पुल के रेलिंग से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। कार पर सवार ड्राईवर सहित कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। तीनों को कसबा पुलिस द्वारा पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया में भर्ती कराया जहां तीनों का इलाज चल रहा है।

 

इनमें एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीन कार सवार किसी शादी समारोह में मिठाई व अन्य कैटरिंग का सामान लेकर जा रहे थे। सुबह के समय ढोलबज्जा के पास ड्राईवर का संतुलन बिगड़ गया और कार पुल के रेलिंग से जा टकराई। सूचना पर कसबा थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु एसडीपीओं अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ घटनास्थल पर पहुंच तीनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए एक वाहन से राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूर्णिया भेजा। वहीं क्षतिग्रस्त कार को पुल के रेलिंग से हटाकर कसबा थाना लाया गया। प्रशिक्षु एसडीपीओ ने बताया कि तीनों घायल पटना से केटरिंग का काम कर आसनसोल जा रहा था। तीनों आसनसोल का ही रहने वाला है।

 

अन्य खबरे

यह भी पढ़े