Saturday, June 10, 2023
Homeब्रेकिंगनीतीश की विपक्षी एकता मुहिम में शामिल नहीं होंगे नवीन पटनायक, सुशील...

नीतीश की विपक्षी एकता मुहिम में शामिल नहीं होंगे नवीन पटनायक, सुशील मोदी का दावा

पटना

पूर्व उपमुख्यमंत्री व बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि अपने बल पर लगातार मुख्यमंत्री रहे नवीन पटनायक न कभी विपक्षी एकता की मुहिम में शामिल हुए, न कभी उन्होंने राष्ट्रीय महत्वांकाक्षा के लिए उड़ीसा के प्रति अपना समर्पण कम किया। उनसे नीतीश कुमार के मिलने-जुलने का कोई असर नहीं होगा।

रविवार को जारी बयान में भाजपा सांसद ने दावा किया कि भाजपा और कांग्रेस से समान दूरी रखने वाले नवीन पटनायक को भाजपा-विरोधी मुहिम में शामिल करने के शरद पवार और ममता बनर्जी के प्रयास जब सफल नहीं हुए, तब नीतीश कुमार भी कामयाब नहीं होंगे। ममता बनर्जी पहले ही पटनायक से मिल चुकी हैं।

सुशील मोदी ने बताया कि राष्ट्रीय राजनीति में विपक्ष का नेता बनने के लिए शरद पवार, ममता बनर्जी और नीतीश कुमार में होड़ लगी है। मुख्यमंत्री यदि विपक्षी एकता के गैर-सरकारी कार्य से यात्रा कर रहे हैं, तो उन्हें बिहार सरकार के संसाधनों का नहीं, बल्कि महागठबंधन के फंड से विमान आदि की व्यवस्था करनी चाहिए।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े