Saturday, June 10, 2023
Homeदेशकैट बिहार ने सी एम का आभार जताया

कैट बिहार ने सी एम का आभार जताया

पटना

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बिहार के मुख्यमंत्री माननीय श्री नीतीश कुमार जी का आभार व्यक्त किया है कि दानवीर भामाशाह जो व्यापारियों के शुभांकर थे कि जयंती को राजकीय समारोह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए व्यवसायी उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।


श्री वर्मा ने सी एम हाउस में फोन कर माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद कहां है और धन्यवाद दिया है जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ललन सिंह जी का, प्रदेश अध्यक्ष माननीय उमेश कुशवाहा जी का, कोषाध्यक्ष माननीय ललन सर्राफ जी का और तमाम वरिष्ठ नेताओं का । कैट के तरफ़ से आभार व्यक्त करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष समेत मुकेश कुमार नंदन, कमल नोपानी, डा रमेश गांधी, प्रिंस कुमार राजू, आर सी मल्होत्रा, रुचि अरोड़ा, सुशील कुमार, बबल कश्यप, अनंत अरोड़ा, शीतल नायक, सौरभ सिंह आदि लोगों ने व्यक्त किया है।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े