Saturday, June 10, 2023
Homeदेशबिहार में 3 आईपीएस, 30 बीपीएस व 64 बीएएस अधिकारियों का ट्रांसफर,...

बिहार में 3 आईपीएस, 30 बीपीएस व 64 बीएएस अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

पटना

बिहार में नीतीश सरकार ने बड़े पैमाने पर एसडीओ, डीएसपी, एसडीपीओ रैंक के अधिकारियों के तबादले किए हैं। सामान्य प्रशासन और गृह विभाग ने इसकी अलग-अलग अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि दो दिन पहले ही राज्य में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार प्रशासनिक सेवा के उप सचिव और अपर समाहर्ता स्तर के अधिकारियों के तबादले हुए हैं। छपरा, मुंगेर सदर, झंझारपुर, जयनगर, नवादा, मसौढ़ी, पालीगंज सहित 32 अनुमंडलों में नए अनुमंडल पदाधिकारी बनाए गए हैं।

वहीं, गूह विभाग की अधिसूचना के अनुसार तीन आईपीएस को बतौर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तैनात किया गया है। इसके अलावा बिहार पुलिस सेवा के 30 अन्य अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसमें 19 एसडीपीओ और 11 डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारी हैं।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े