Saturday, June 10, 2023
Homeब्रेकिंगबिहारशरीफ और सासाराम का दौरा करेगी बीजेपी की टीम, MLC चुनाव की...

बिहारशरीफ और सासाराम का दौरा करेगी बीजेपी की टीम, MLC चुनाव की काउंटिंग जारी

पटना

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने आरोप लगाया है कि सरकार नालंदा-सासाराम के दंगों की निष्पक्ष जांच करने में असफल हो गई है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इसकी जांच हाईकोर्ट के कार्यरत न्यायाधीश और एनआईए से कराये। तभी सच सामने आएगा।

वीटीआर के वन प्रमंडल दो के मदनपुर वनक्षेत्र के कक्ष संख्या एम-4 के जंगल में लकड़ी काट रहे लोगों को रोकने गए वनकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया है। हमले में आधा दर्जन वनकर्मी घायल हो गए हैं।  दरभंगा-सकरी एनएच 27 स्थित खरथुआ ओवरब्रिज पर रेलिंग से टकराकर कार पलट गई। हादसे में बैंक मैनेजर की पत्नी और पिता की मौत हो गई। मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र तमौट परसा-जोरगामा रोड बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर लैब संचालक मोहन कुमार की हत्या कर दी। हत्या का आरोप मोहन के मौसेरे भाई पर लगा है।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े