Wednesday, March 22, 2023
Homeक्राइमसीवान में बड़ी वारदात, 28 लाख कैश के साथ SBI का ATM...

सीवान में बड़ी वारदात, 28 लाख कैश के साथ SBI का ATM ही उखाड़ ले गए शातिर चोर

सीवान

सीवान जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के टेढ़ीघाट बाजार स्थित एसबीआई की एटीएम मशीन को 28 लाख रुपए कैश के साथ चोर शनिवार की देर रात उखाड़ ले गए। इसकी जानकारी रविवार को दोपहर के बाद स्थानीय लोगों को हुई। एटीएम से 28 लाख 2 हजार रुपए कैश चोरी होने की पुष्टि एसबीआई के एटीएम की सर्विस देनेवाली कंपनी के नॉर्थ बिहार के चैनल मैनेजर ने पुष्टि की है।

बताया गया है कि टेढ़ीघाट बाजार स्थित हाजी गुलाम अरशद कॉम्प्लेक्स में एसबीआई का एटीएम मशीन लगाया गया था। इसमें एसबीआई समेत विभिन्न बैंकों के ग्राहकों के रुपए निकासी होती थी। एटीएम का शटर 24 घंटे खुला रहता था। लेकिन, एटीएम की रखवाली के लिए कोई गार्ड भी तैनात नहीं किया गया था। इसी का फायदा उठाकर शनिवार की देर रात में करीब डेढ़ बजे अज्ञात बदमाश एटीएम मशीन को उठा ले गए। शनिवार को एटीएम में कुल 32 लाख रुपए कैश डाले गए गए थे। इसके बाद कुछ ग्राहकों ने निकासी भी की थी। कैश शनिवार को ही डाले जाने की भनक बदमाशों को थी तभी उन्होंने शनिवार की रात को को ही एटीएम मशीन उखाड़ने की योजना बनाई।  इसके बाद आराम से एटीमए उखाड़कर लेकर चले गए। दोपहर तक इसकी भनक लोगों को शटर गिरे होने के कारण नहीं लग सकी।

थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि अभी तक बैंक कर्मचारियों द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। वहीं, एटीएम की सर्विस देनेवाली कंपनी के नॉर्थ बिहार के चैनल मैनेजर शिव शांत कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर थाने में आवेदन दे दिया गया है। इसमें मिलान करने के बाद पता चला है कि 28 लाख 2 हजार रुपए एटीएम में थे, जिसे चोर उखाड़ ले गए हैं। अन्य छानबीन की जा रही है।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े