Sunday, March 26, 2023
Homeब्रेकिंगपंचतत्व में विलीन हुए सतीश कौशिक

पंचतत्व में विलीन हुए सतीश कौशिक

नई दिल्ली

मशहूर एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया है। बता दें, अभिनेता का निधन बुधवार की रात 1:30 बजे दिल्ली में हुआ। दरअसल, होली के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सतीश कौशिक दिल्ली गए थे। वहां उनकी तबीयत बिगड़ी। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। जब उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए तब डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अभिनेता के आसमयिक निधन से हर कोई दुखी है। परिवार वालें सदमे में हैं। उनके करीबी हैरान हैं।

तस्वीरें देख हो जाएंगे भावुक
दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक की अंतिम विदाई की तस्वीरें देखने के बाद हर किसी का दिल बैठ गया। एक तरफ, जहां अभिनेता की अर्थी को कंधा देते वक्त उनके दोस्त और करीबी फूट-फूटकर रोते नजर आए। वहीं, उनके जिगरी दोस्त अनुपम खेर आखिरी वक्त तक उनके साथ दिखाई दिए। बता दें, अनुपम खेर ने ही नम आंखों के साथ मुंबई में अपने दोस्त के अंतिम संस्कार की तैयारियां करवाई। इतना ही नहीं, दोस्त को देखते ही वह उनके पास जा पहुंचे और एंबुलेंस में बैठकर उन्हें उनके अंतिम सफर तक ले गए।

नम हुईं पत्नी की आंखें, दोस्त के साथ नजर आए अनुपम खेर

कंधा देते वक्त फूट-फूटकर रोते दिखे करीबी.    

अन्य खबरे

यह भी पढ़े