Sunday, March 26, 2023
Homeब्रेकिंगब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से गिरकर युवक की मौत, होली मनाने दिल्ली से लौट...

ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से गिरकर युवक की मौत, होली मनाने दिल्ली से लौट रहा था घर

भोजपुर

दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर बनाही स्टेशन व‌ ओसाई हाल्ट के बीच सोमवार की रात ब्रह्मपुत्र ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी। मृत युवक बिहिया नगर वार्ड नंबर एक निवासी रंजन कुमार रंजीत का पुत्र धनराज कुमार उर्फ (21 वर्ष) पुत्र धनराज कुमार उर्फ धनु था। वह दिल्ली में प्राइवेट काम करता था और होली मनाने दिल्ली से गांव आ रहा था। सूचना मिलने पर रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।

मृतक के पिता रंजन कुमार रंजीत ने बताया कि रविवार को धनु ने फोन कर होली में छुट्टी लेकर घर आने की बात कही थी। वह ब्रह्मपुत्र ट्रेन से आरा आ रहा था। उसी दौरान वह बनाही स्टेशन और ओसाई हाल्ट के बीच ट्रेन से गिर पड़ा और उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि  उसके मोबाइल पर लगातार फोन किया जा रहा था, लेकिन वह कॉल रिसीव नहीं कर रहा था।

कुछ देर बाद कुछ लोगों ने उसके मोबाइल रिसीव किया और हादसे की सूचना दी गयी। घटना के बाद उसके घर में कोहराम व‌ रोना-धोना मच गया है। बताया जा रहा है कि युवक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके परिवार में मां सुनीता देवी,भाई आयुष कुमार और मनु कुमार है।
अन्य खबरे

यह भी पढ़े