Sunday, March 26, 2023
Homeक्राइमबिहार में डॉक्टर और कारोबारियों के ठिकानों पर 3 दिन चला आयकर...

बिहार में डॉक्टर और कारोबारियों के ठिकानों पर 3 दिन चला आयकर सर्वे, करोड़ों की टैक्स गड़बड़ी मिली

पटना

आयकर विभाग की टीम ने पूर्णिया और सीवान में डॉक्टर और तीन अन्य व्यवसायियों के 17 से अधिक ठिकानों पर एक साथ तीन दिनों तक सर्वे किया। इनके पास से करोड़ों की टैक्स गड़बड़ी सामने आई है। पूर्णिया के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. शफीक आलम के लाइन बाजार स्थित क्लिनिक और उनके हॉस्पिटल एडवांस ऑर्थोपेडिक एंड स्पाइन सेंटर, सहारा एडवांस वर्ल्ड स्कूल समेत अन्य ठिकानों में जांच के दौरान चार करोड़ की टैक्स छिपाने का मामला सामने आया है।

इसके अलावा पूर्णिया के गुलाब बाग इलाके के सुनौली चौक के हंसदा रोड पर मौजूद पवित्रा प्लाइवुड एवं फर्नीचर के तीन गोदाम और एक दुकान भी सर्वे किया गया। यहीं के गुलाब बाग के मार्केटिंग यार्ड स्थित नीलेश स्टोर, सीवान में डॉक्टर शादाब के इस्मत ईएनटी हॉस्पिटल, क्लिनिक समेत अन्य ठिकानों व सीवान के ही छपरा रोड स्थित मेसर्स न्यू श्रीराम भंडार में सर्वे के दौरान टैक्स में करोड़ों की गड़बड़ी पकड़ी गई है।

आयकर विभाग की टीम ने डॉ. शफीक आलम के ठिकानों पर गुरुवार दोपहर से सर्वे शुरू किया, जो कि शनिवार तक चला। जांच में सामने आया है कि डॉक्टर ने जमीन में बड़े स्तर पर निवेश कर रखा है। इनमें कई तरह की गड़बड़ियां मिली हैं। बेतहाशा निवेश को आयकर विभाग से छिपाया गया है। यह पूरा मामला टैक्स चोरी का है।

 

अन्य खबरे

यह भी पढ़े