Wednesday, December 6, 2023
Homeक्राइममिड-डे मील खाते ही बिगड़ी स्कूल के बच्चों की तबीयत, 32 बीमार,...

मिड-डे मील खाते ही बिगड़ी स्कूल के बच्चों की तबीयत, 32 बीमार, तीन अस्पताल रेफर किये गए

वैशाली

वैशाली जिले से आ रही है जहां मध्यान भोजन खाने से 32 बच्चे बीमार हो गए हैं. बीमार होने के बाद सभी को पीएचसी अस्पताल लाया गया जहां से तीन बच्चों को हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मध्यान भोजन खाने से कुल 32 बच्चों की तबीयत बिगड़ी है.

जानकारी के मुताबिक भोजन से बीमार हुए बच्चों की संख्या बढ़ भी सकती है. बताया जा रहा है कि फ़ूड प्वाइजनिंग के कारण सभी बच्चे बीमार हुए हैं. घटना सहदेई प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तोई मठ की है, जहां मध्यान भोजन का खाना खाने से करीब एक दर्जन से अधिक छात्र और छात्रा फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए.

तबीयत बिगड़ने के बाद सभी को तुरंत PHC में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार एनजीओ के माध्यम से 2-3 दिनों से मध्यान भोजन का विद्यालय में खाना परोसा जा रहा है. मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

अन्य खबरे

यह भी पढ़े