Wednesday, March 22, 2023
Homeलाइफस्टाइलसहरसा में लेखा पदाधिकारी 56 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, घसीटकर...

सहरसा में लेखा पदाधिकारी 56 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, घसीटकर ले गई निगरानी टीम

सहरसा

सहरसा जिले से एक घूसखोर पदाधिकारी पकड़ा गया है। निगरानी की टीम ने बुधवार को पीएचईडी विभाग के लेखा पदाधिकारी करुणानिधि सौरभ को 56 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। निगरानी टीम ने उसे घसीटकर गाड़ी में बैठाया और अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि लेखा पदाधिकारी ने मुजफ्फरपुर के एक संवेदक से बिल पास कराने की एवज में घूस ली।

जानकारी के मुताबिक सहरसा में पीएचईडी विभाग में तैनात लेखा पदाधिकारी को निगरानी टीम ने बुधवार को 56 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा। उसके खिलाफ मुजफ्फरपुर के संवेदक मणिभूषण ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद निगरानी विभाग की ओर से इस मामले का सत्यापन कराया गया। सत्यापन में मामला सही पाए जाने के बाद बुधवार सुबह निगरानी टीम सहरसा पहुंची और घूसखोर पदाधिकारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए दबोच लिया।

इस कार्रवाई में डीएसपी मोहम्मद खुर्शीद, अरुणोदय पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे। निगरानी की कार्रवाई से सहरसा पीएचईडी विभाग सहित अन्य विभागों में हडकंप मचा हुआ है। गिरफ्तार होने के बाद लेखा पदाधिकारी करुणानिधि सौरभ नाटक कर रहा था। फिर निगरानी टीम उसे घसीटते हुए गाड़ी तक लाई और फिर अपने साथ ले गई।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े