पटना
पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन की बेटी की शादी के पहले उनकी रिहाई को लेकर भी सियासत तेज है. अभी तक कई कार्यक्रमों में उनकी रिहाई की मांग उठ चुकी है. उनकी पत्नी लवली आनंद और उनके बेटे चेतन आनंद ने मिलकर आनंद मोहन के रिहाई के लिए कई अभियान भी चलाए हैं. अभी हाल में ही पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने बाहुबली नेता की रिहाई की मांग उठी थी.

आनंद मोहन फिलहाल अपनी बेटी की शादी में पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं. अब उनकी रिहाई की मांग पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने की है. पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जब राजीव गांधी की हत्या में दोषी पाए गए लोगों को रिहा किया जा सकता है, तब पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई भी संभव है. इसके लिए राज्य सरकार को कानून का पालन करते हुए गंभीरता से पहल करनी चाहिए.