Sunday, March 26, 2023
HomeUncategorizedलालू यादव सिंगापुर से दिल्ली के लिए रवाना, भावुक रोहिणी ने किया...

लालू यादव सिंगापुर से दिल्ली के लिए रवाना, भावुक रोहिणी ने किया विदा,76 दिनों बाद आ रहे स्वदेश

पटना

राजद प्रमुख लालू प्रसाद शनिवार को किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सिंगापुर से भारत के लिए रवाना हुए। लालू सिंगापुर से दिल्ली लौट रहे हैं। सिंगापुर के एयरपोर्ट पर बेटी रोहिणी और उनके परिवार के अन्य सदस्य लालू को स्वदेश विदा करने के लिए पहुंचे थे। लालू प्रसाद स्वस्थ हैं हालांकि सिंगापुर एयरपोर्ट पर वे व्हील चेयर पर नजर आए, जहां से बेटी रोहिणी ने उन्हे  विदा किया। लालू यादव की बड़ी बेटी डॉ मीसा भारती भी उनके साथ हैं।

पिता लालू को सिंगापुर  से दिल्ली रवाना करने से पहले रोहिणी आचार्या ने कविता की शक्ल में कई भावुक ट्वीट भी किए। एक मैसेज में उन्होंने कहा-

दुआ का रंग नही होता,
मगर ये रंग ले आती है..
मन का विश्वास न टूटे हमारा
यहीं आस है आप लोगों से हमारा

एक दूसरे ट्वीट में रोहिणी कहती हैं-

करबद्ध निवेदन है आप सबसे
बस इतनी विनती स्वीकार करें
एक बिटिया के तप को
ना जाने देना व्यर्थ कभी
मेरे पापा की सेहत का
ख्याल रखना आप लोग सभी

लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है-

जान भी कम है उनके चरणों में
ईश्वर से भी ऊँचा दर्जा है
पापा का इस दुनिया में..

अन्य खबरे

यह भी पढ़े