Sunday, March 26, 2023
HomeUncategorizedविवादों के बीच अडानी ग्रुप से डगमगाया भरोसा! 3 कंपनियों के गवर्नेंस...

विवादों के बीच अडानी ग्रुप से डगमगाया भरोसा! 3 कंपनियों के गवर्नेंस स्कोर पर चली कैंची

नई दिल्ली

मेरिका की शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद संकट में घिरे गौतम अडानी समूह (Gautam Adani Group) को एक नया झटका लगा है। दरअसल, सस्टेनैलिटिक्स ने अडानी समूह की कई कंपनियों के एनवायरमेंटल, सोशल और गवर्नेंस यानी ESG स्कोर को डाउनग्रेड किया है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि अडानी टोटल गैस लिमिटेड, अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड के स्कोर को निम्म से डाउनग्रेड कर “कमजोर” कर दिया है। इसके अलावा अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को “कमजोर” रेटिंग दी गई है।

इसके अलावा अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के “खास” स्कोर में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, इसका आउटलुक एनवायरमेंटल, सोशल और गवर्नेंस में “न्यूट्रल” से “निगेटिव” कर दिया गया है।इसके साथ ही सस्टेनैलिटिक्स ने कहा कि कंपनी अडानी ग्रुप को लेकर स्थिति की निगरानी करना जारी रखेगी। आपको बता दें कि यह स्कोर निवेशकों के रिस्क को लेकर एक अलर्ट है। इस रेटिंग्स से पता चलता है कि कंपनी का व्यवहार एनवायरमेंटल, सोशल और गवर्नेंस के लिए कितना बेहतर है।

MSCI ने दिया झटका
बता दें कि अडानी समूह को मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) ने भी झटका दिया है। दरअसल, MSCI ने अडानी ग्रुप के सिक्योरिटीज के फ्री फ्लो स्टेटस की समीक्षा करने की बात कही है।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े