Sunday, March 26, 2023
HomeUncategorizedमशहूर एंकर अंकिता शर्मा की मौत, फॉर्च्यूनर के परखच्चे उड़े, इंस्ट्रा पर...

मशहूर एंकर अंकिता शर्मा की मौत, फॉर्च्यूनर के परखच्चे उड़े, इंस्ट्रा पर लिखी थे ये आखिरी पोस्ट

जोधपुर

राजस्थान की मशहूर एंकर जोधपुर की बेटी अंकिता शर्मा अब इस दुनिया में नहीं रही. लंबा संघर्ष कर इस मुकाम पर पहुंची अंकिता शर्मा एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गईं. सड़क दुर्घटना इतनी भीषण थी कि अंकिता शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी के चालक इमरान की उपचार के दौरान मौत हो गई.

इस सड़क दुर्घटना में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. एंकर अंकिता ने हादसे से कुछ घंटे पहले पाली के रणकपुर में एक मैरिज इवेंट को होस्ट किया था. उसी दिन देर रात 1 बजे फॉर्च्यूनर से बीकानेर के लिए रवाना हुई थीं. रवाना होते-होते उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली थी- नेक्स्ट डेस्टिनेशन रणकपुर टू बीकानेर, बीकानेर में अंकिता को एक वेडिंग इवेंट होस्ट करना था.

इवेंट में पहुंचने से पहले ही सुबह करीब 5 बजे जोधपुर-नागौर नेशनल हाईवे-62 पर खींवसर के पास उनकी फॉर्च्यूनर सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई. हादसे में अंकिता और उसके ड्राइवर की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि हादसा ओवरटेक करने की कोशिश में हुआ. इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक से फॉर्च्यूनर सीधे भिड़ गई. अंकिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि ड्राइवर इमरान ने इलाज के दौरान खींवसर सीएचसी में दम तोड़ा. दोनों जोधपुर के रहने वाले थे. खींवसर पुलिस ने दोनों शव खींवसर अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाए. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए. अंकिता के पति कुलदीप शर्मा बैंक में सर्विस करते हैं. अंकिता का 14 साल का बेटा भी है.

इंस्टाग्राम पर लिखी यह लास्ट पोस्ट

एंकर अंकिता शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं. वह अक्सर अपनी हर गतिविधि को सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती थीं. अंकिता ने हादसे से कुछ ही घंटे पहले रणकपुर के होटल में स्टेटस पर लिखा था- रेडी फोर 3 शो. इसके अलावा जब वह जोधपुर से बीकानेर के लिए निकलीं तब भी यह जानकारी दी थी कि वह बीकानेर के लिए निकल गई हैं. ओवरनाइट जर्नी कर एक शादी निपटा कर दूसरे फंक्शन में एंकरिंग के लिए जा रही थीं. अंकिता सिर्फ जोधपुर ही नहीं बल्कि राजस्थान के कई शहरों में वेडिंग इवेंट में एंकरिंग करती थीं.

अन्य खबरे

यह भी पढ़े