नई दिल्ली
यूपी सरकार ने वर्ष 2021 में यूपीटीयू की प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं करने का फैसला लिया है। सरकार ने तय किया है कि जेईई परीक्षा 2021 में परीक्षार्थियों की मेरिट सूची के आधार पर ही यूपीटीयू में प्रवेश पाने का अवसर दिया जाएगा।सरकार के इस कदम की नेशनल करियर काउंसलर अवैस अंबर ने निंदा की है। श्री अंबर ने बताया कि यूपी सरकार के इस फैसले से यूपी के सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों को भारी नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि कॉलेजों के मालिकों को चाहिए कि सरकार के फैसले पर आपत्ति दर्ज कराएं और इस संबंध में यूनीर्सिटी के वाइस चासलर से मुलाकात कर अपनी बात रखें।