14 साल पहले मैंने लालू पर आरोप लगाया तो सीबीआई अब क्यों जगी; शिवानंद तिवारी ने सुशील मोदी पर किया पलटवार

पटना
राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने आरोप लगाया कि सुशील कुमार मोदी ने अतीत में गोता लगाया और खोज निकाला कि 2008 में हमने लालू यादव पर जमीन वाला आरोप लगाया था। लेकिन सवाल यह है कि जब 2008 में आरोप लगा तो 14 वर्षों तक सीबीआई उन आरोपों पर क्यों सोयी रही? उसकी नींद तब क्यों खुली जब बिहार में मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष के बीच जाति आधारित जनगणना कराने की सहमति बनी है।
उन्होंने सवाल किया है कि छापेमारी के लिए यह समय क्यों चुना गया? इसका दो स्पष्ट मकसद दिखाई दे रहे हैं। पहला उद्देश्य तो जाति आधारित जनगणना को रोकना है, क्योंकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जाति आधारित जनगणना का घोर विरोधी है। यह उन्हीं तबकों का समर्थक है, जो देश के संसाधनों पर अपनी संख्या के अनुपात से कहीं ज्यादा कब्जा जमाए बैठा है। जातीय जनगणना से इसका खुलासा हो जाएगा और वंचित समाज अपनी संख्या के अनुपात में हिस्सेदारी की मांग करने लगेगा।
राजद नेता ने आगे कहा कि जातीय जनगणना के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच नजदीकी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। भाजपा इससे सशंकित है।